SRH vs DC, IPL 2020: David Warner misses his fifty as Amit Mishra strikes|वनइंडिया हिंदी

2020-09-29 129

Delhi Capitals' most experienced spinner Amit Mishra strikes to remove David Warner for 45 and break his 77-run opening stand with Jonny Bairstow in Abu Dhabi on Sunday. Delhi Capitals must be pretty happy with the way they have started in Abu Dhabi. Both SRH openers crave room to work with but the Delhi pacers have not given them space.

डेविड वॉर्नर आईपीएल में अच्छे टच में अब तक दिखे नहीं है. और जब वो फॉर्म में आ रहे थे. तो आउट हो गए. जी हाँ, डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फॉर्म में आ ही रहे थे कि आउट हो गए. अपने पचासे से मात्र 5 रनों से चूक गए. 45 रन बनाकर वॉर्नर आउट हो गए. इस दौरान 33 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए. खतरनाक फॉर्म में डेविड वॉर्नर लग रहे थे. पर अमित मिश्रा की एक गेंद पर वो आउट हो गए. हालांकि, अनलकी रहे. हुआ ये कि रिवर्स स्वीप लगाने के चक्कर में वॉर्नर अपना विकेट गंवा बैठे. दसवें ओवर की तीसरे गेंद पर डेविड वॉर्नर ने रिवर्स स्वीप लगाने की कोशिश की. पर गेंद बल्ले पर नहीं लगी.

#DavidWarner #AmitMishra #SRHvsDC